HEADLINES

पंजाब और दिल्ली के किसानों से विश्वासघात कर रही आआपा : चुघ

भाजपा महासचिव तरुण

नई दिल्ली, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने आम आदमी पार्टी की पंजाब और दिल्ली की सरकारों को वहां के किसानों के हित में योजनाओं को लागू करने में पूरी तरह विफल बताया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और भगवंत मान किसानों के साथ विश्वासघात कर रहे है।

चुघ ने कहा कि इस विफलता ने आप को एक किसान-विरोधी पार्टी के रूप में उजागर कर दिया है, जो किसानों को मोदी सरकार द्वारा उनके लिए अनुरूप लाभों से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा कि आप सरकार की नीतियां न केवल किसानों को नुकसान पहुंचा रही हैं बल्कि झूठे आख्यानों और खोखले वादों से देश को गुमराह भी कर रही हैं।

चुघ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब कांग्रेस और आप एक-दूसरे पर दोषारोपण करने में व्यस्त हैं, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने कृषि क्षेत्र के बजट में कई गुना वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान यह बजट केवल 20,000 करोड़ रुपये के आसपास था, जो अब मोदी सरकार में यह 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।

चुघ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल किया कि भाजपा शासित हरियाणा में किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी दिया जा रहा है, जबकि तथाकथित किसान हितैषी आप पार्टी ने पंजाब और दिल्ली के किसानों को ऐसे किसी भी लाभ से वंचित क्यों रखा है।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लिखे एक हालिया पत्र का हवाला देते हुए चुघ ने आआपा सरकार द्वारा बीज ग्राम योजना और एकीकृत पुष्प विकास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू न करने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने इसे चिंताजनक बताते हुए कहा कि यह किसानों के हितों को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने का प्रयास है।

चुघ ने कहा कि दिल्ली में आआपा सरकार जानबूझकर हर मोर्चे पर किसानों को विफल कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान पहले ही अत्यधिक बिजली दरों के बोझ तले दबे हुए हैं, और अब उन्हें ट्रैक्टर और अन्य उपकरणों जैसे कृषि यंत्रों के लिए भी भारी कीमत चुकाने को मजबूर किया जा रहा है। यह साफ तौर पर आआपा सरकार की किसान-विरोधी नीति को दर्शाता है। किसान-विरोधी नीतियों ने पंजाब के किसानों को भी इसी तरह की पीड़ा और निराशा में धकेल दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top