Delhi

जंगपुरा से आआपा प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने हरि नगर आश्रम में अपने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

मनीष सिसोदिया ने हरि नगर आश्रम में अपने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। जंगपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे मनीष सिसोदिया ने अपना चुनाव कार्यालय हरि नगर आश्रम में खोला है जो भूमिया माता मंदिर के पास है। चुनाव कार्यालय से ही अब उनके चुनाव प्रचार से संबंधित सारी गतिविधियां संभाली जाएंगी।

मनीष सिसोदिया अपने कार्यालय में रोजाना बैठेंगे और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनसे बात करेंगे, उनकी समस्याएं जानेंगे। साथ ही, विधानसभा क्षेत्र में वह पार्टी कार्यकर्ताओं और वालेंटियर्स के साथ जनसंपर्क करेंगे।

चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम बहुत आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही है, क्योंकि हमने दस साल में काम किए हैं। हमारे पास हमारे काम हैं। दिल्ली के लिए एजेंडा है। अरविंद केजरीवाल के पास दिल्ली में काम करने के लिए एक बहुत शानदार पढ़ी लिखी और समझदार लोगों की टीम है। हमारे पास अरविंद केजरीवाल के रूप में एक विजनरी, शार्प और हिम्मती नेता हैं। दूसरी तरफ भाजपा है, जिसके पास न नेता है, न टीम है, न एजेंडा है और न कोई उम्मीद है, हम सब अपने आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top