Delhi

केजरीवाल पर ‘हमला’, आआपा ने प्रवेश वर्मा समर्थकों पर लगाया आरोप

– भाजपा बोली- हमारे दो कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई- दिल्ली पुलिस का हमले से इनकार, कहा- दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी हुई

नई दिल्ली, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है। उनकी कार पर पत्थर फेंके गए। केजरीवाल पर यह हमला उस समय किया गया, जब वो नई दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार कर रहे थे। पार्टी ने दावा किया है कि गुंडों से स्थानीय लोगों की भी झड़प भी हुई। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया और कथित हमलावरों को भगाया।

आम आदमी पार्टी ने कथित हमले का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपलोड किया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा हार के डर से बौखलाई हुई है। भाजपा ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर यह हमला करवाया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते समय केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की है, ताकि डर कर वह चुनाव प्रचार न कर सकें।

दूसरी तरफ भाजपा का दावा है कि उनके कार्यकर्ता पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। घटना के बाद भाजपा नेता प्रवेश वर्मा लेडी हार्डिंग अस्पताल में घायल कार्यकर्ताओं से मिलने भी पहुंचे हैं। प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर पर घटना का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को टक्कर मारी थी। दोनों को लेडी हार्डिंग अस्पताल लाया गया है।

उधर, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने हमले से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच नारे जरूर लगाए जा रहे थे। गोल मार्केट के पास एक दूसरे की गाड़ी रोकने की कोशिश भी हुई थी लेकिन पुलिस ने सभी को हटा दिया था। किसी पर कोई हमला नहीं हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top