Delhi

वर्षा जनित हादसे में मां-बेटे की मौत पर आआपा का कल राजनिवास पर प्रदर्शन का ऐलान

नई दिल्ली, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । मयूर विहार फेस-3 में डीडीए के खुले नाले में गिरने से हुई मां-बेटे की मौत पर भाजपा और एलजी की चुप्पी को लेकर आम आदमी पार्टी (आआपा) ने सवाल उठाये हैं। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने शनिवार को राजनिवास पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

शुक्रवार को पार्टी ऑफिस में प्रेस वार्ता कर दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय और कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि एलजी को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास दिलाने के लिए शनिवार को आम आदमी पार्टी राजनिवास पर विरोध प्रदर्शन करेगी। राय ने कहा कि डीडीए की लापरवाही से मां-बेटे की मौत हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजेंद्र नगर की दुखद घटना पर राजनीति करने वाली भाजपा और एलजी इस मामले पर चुप हैं। एलजी ने घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की है और न तो पीड़ित परिवार को मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेता मयूर विहार की घटना की वीडियो बनाकर चिल्लाने लगे कि ये दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी का नाला है लेकिन जब उनको पता चला कि नाला तो डीडीए का है तो उन्हें सांफ सूंघ गया।

कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि यह दुखद घटना 31 जुलाई रात करीब 8 बजे के आस-पास हुई है। लगभग 40 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अब तक भाजपा का कोई भी नेता इस मुद्दे पर प्रदर्शन करने के लिए नहीं आया। भाजपा के किसी नेता ने इसके लिए एलजी को पत्र नहीं लिखा और न ही अब तक किसी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। दुख की बात है कि पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद ने उस इलाके में जाकर भी पीड़ित परिवार से मुलाकात या घटना की जानकारी नहीं ली।

भाजपा डीडीए और एलजी को बचाने में लगी हुई है।

दरअसल, 31 जुलाई को दिल्ली में हुई भारी बारिश के दौरान 23 वर्षीय एक महिला और उसके इकलौते बेटे की डीडीए के अधीन आने वाले नाले में डूबने से मौत हो गई थी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / दधिबल यादव

Most Popular

To Top