
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ताज़ा संकेतों से साफ है कि यह मेगा प्रोजेक्ट जल्द ही धरातल पर उतर सकता है। आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ की नाकामी के बाद फिल्मी दुनिया से कुछ समय के लिए दूर हो गए थे, लेकिन अब वापसी की तैयारी में हैं। वह अगली बार ‘सितारे ज़मीन पर’ में नजर आएंगे।
इसी दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने ‘महाभारत’ पर खुलकर बात की और इस प्रोजेक्ट को अपने दिल के बेहद करीब बताया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अगर यह फिल्म बनती है, तो वह इसमें कृष्ण या कर्ण जैसे जटिल किरदार निभाने की इच्छा रखते हैं, क्योंकि ये पात्र गहराई, संघर्ष और विचारधारात्मक टकराव से भरे हुए हैं। महाभारत खुद कभी आपको निराश नहीं करता, लेकिन मुझे इस बात का डर है कि कहीं हम इसे सही तरह से पेश न कर पाएं। मैं अपनी अगली फिल्म के रिलीज होने के बाद इस प्रोजेक्ट पर फोकस करूंगा। मैं इसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा यह इतना बड़ा प्रोजेक्ट है कि फिलहाल इसके बारे में ज्यादा खुलकर बात नहीं करना चाहता।
आमिर ने महाभारत में अपनी भूमिकाओं के साथ अपने भावनात्मक जुड़ाव के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, मैं निश्चित रूप से कृष्ण की भूमिका निभाना पसंद करूंगा। यह भूमिका मुझे पसंद है। यह बहुत मजबूत भूमिका है।
इससे पहले आमिर ने फिल्म की कास्टिंग पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि भूमिका को ध्यान में रखते हुए ही कास्टिंग की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म दो भागों में बनेगी और इसके दो निर्देशक होंगे। फिलहाल आमिर आगामी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 20 जून को रिलीज होगी।————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
