Uttar Pradesh

आकाश एजुकेशनल के एंथे की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा 26 राज्यों में होगी

एंथे लांच

-19 से 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षाएं

प्रयागराज, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने सबसे बड़े और बहुप्रतीक्षित एंथे 2024 शुक्रवार को लांच किया। एंथे की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा पूरे भारत के 26 राज्यों में 19 से 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन और ऑफलाइन होगी।

यह जानकारी सिविल लाइन स्थित आकाश एजुकेशनल कार्यालय में इंस्टीट्यूट के प्रभारी मुरलीधर ने पत्रकारों को दी। उन्हाेंने बताया कि इसमें कक्षा 7 से 9 में शीर्ष 100 छात्रों और कक्षा 11-12 में शीर्ष 50 छात्रों के लिए नकद पुरस्कार एवं पांच छात्रों को कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा, संयुक्त राज्य अमेरिका में दिवसीय पूर्ण खर्च यात्रा का लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि पिछले साल 11.8 लाख से अधिक छात्रों ने एंथे की परीक्षा दी थी। एंथे का आयोजन 19 से 27 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में, भारत के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होगा। एथे ऑफलाइन परीक्षा 20 और 27 अक्टूबर को आकाश इंस्टीट्यूट के सभी 315 केंद्रों पर सुबह 10ः30 से 11ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि ऑनलाइन परीक्षा 19 से 27 अक्टूबर के बीच किसी भी समय दी जा सकती है।

रजिस्ट्रेशन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि ऑनलाइन परीक्षा के प्रारम्भ से तीन दिन पहले और ऑफलाइन परीक्षा के प्रारम्भ से सात दिन पहले है। परीक्षा शुल्क दोनों मोड के लिए 200 रूपये निर्धारित है। परिणाम 8 नवम्बर को कक्षा 10 के छात्रों के लिए, 13 नवम्बर को कक्षा 7 से 9 के लिए और 16 नवम्बर को कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए घोषित किए जाएंगे। इन परिणामों को हमारी एंथे की वेबसाइट ‘एंथे. आकाश.एसी.इन’ पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान रोशन कुमार राय, अभिलाष पटेरिया, कृष्णा मिश्रा, रोशन कुमार सिंह, बीएल प्रसाद एवं विवेक कुमार उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र / राजेश

Most Popular

To Top