Uttrakhand

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने हिंदी यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, छात्रों को निशुल्क शिक्षण सामग्री होगी उपलब्ध

राजपुर रोड स्थित आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड कार्यालय मेंवरुण सोनी (प्रमुख, पीआर और संचार), डी.के. मिश्रा (क्षेत्रीय निदेशक, यूपी और यूके), रणधीर सिंह (राज्य प्रमुख), राजन सिंह (सहायक निदेशक, उत्तराखंड) ने पत्रकारों की मौजूदगी में यूट्यूब चैनल लॉन्च करते हुए।

देहरादून, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों के लिए शुक्रवार को हिंदी भाषा में एक समर्पित यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। इस चैनल के माध्यम से छात्रों को निशुल्क शिक्षण सामग्री प्रदान की जाएगी, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से लेकर बुनियादी विषयों की समझ तक की सामग्री शामिल है।

राजपुर रोड स्थित आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड कार्यालय में वरुण सोनी (प्रमुख, पीआर और संचार), डी.के. मिश्रा (क्षेत्रीय निदेशक, यूपी और यूके), रणधीर सिंह (राज्य प्रमुख), राजन सिंह (सहायक निदेशक, उत्तराखंड) ने पत्रकारों की मौजूदगी में यूट्यूब चैनल लॉन्च किया।

एईएसएल के एमडी और सीईओ दीपक मेहरोत्रा का कहना है, हमारा मानना है कि भाषा कभी भी सीखने में बाधा नहीं बननी चाहिए। हमारे हिंदी यूट्यूब चैनल के लॉन्च के साथ, हम हिंदी भाषी छात्रों को मुख्य विषयों की बेहतर समझ विकसित करने के लिए एक सुलभ और प्रभावी मंच प्रदान करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

एईएसएल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.एचआर राव ने कहा कि आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड हिंदी में समर्पित यूट्यूब चैनल की शुरुआत हिंदी भाषी छात्रों के लिए शिक्षा की सुलभता में एक परिवर्तनकारी कदम है। अपनी मातृ भाषा का उपयोग न केवल समझ को बढ़ाता है, बल्कि नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों में अधिक जुड़ाव और आत्मविश्वास भी पैदा करता है।

यह प्लेटफ़ॉर्म बच्चों को बुनियादी शिक्षण से लेकर परीक्षा-विशिष्ट रणनीतियों, मोटिवेशन तक कई प्रकार के शैक्षिक वीडियो उपलब्ध कराएगा। सामग्री को आसानी से नेविगेट किया जा सकता है और यह निःशुल्क उपलब्ध है, जिससे वे छात्र भी नीट और जेईई परीक्षा तैयारियों के लिए एईएसएल की विशेषज्ञता का लाभ उठा सकते हैं।

यह चैनल हिंदी में वीडियो के माध्यम से छात्रों को फिजिक्स (भौतिकी), केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान), गणित, बायोलॉजी (जीव विज्ञान) और बॉटनी (वनस्पति विज्ञान) जैसे महत्वपूर्ण विषयों का पुनरावलोकन (रिविशन) कर विषयों को ठीक से समझने की सुविधा देता है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top