Haryana

हिसार : वुशु चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को आकार वेलफेयर सोसायटी ने किया सम्मानित 

खिलाड़ियों को सम्मानित करते अतिथि।

हिसार, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सब-जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप के 52 किलो ग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने पर तपस्या सैनी तथा कांस्य पदक लाने वाली निशा जांगड़ा आकार वेलफेयर सोसायटी के शीतला माता चाैक स्थित कार्यालय में साेमवार काे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोच अनीता मलिक को भी सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोगों ने फूलों की माला पहनाकर होनहार बेटियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर आकार वेलफेयर सोसायटी की तरफ से हनुमान प्रशाद ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। आकार वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष सुमित कुमार ने सोमवार को कहा कि तपस्या सैनी ने कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर समाज ही नहीं, अपितु जिला व प्रदेश में अपने मां-बाप का नाम भी रोशन किया है। पूरे समाज को उस पर गर्व है। उन्होंने कहा कि आज समय बदल रहा है, बेटियां भी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। इस मौके पर खिलाड़ी तपस्या सैनी ने कहा कि समाज द्वारा मुझे जो सम्मान दिया जा रहा है उससे मैं काफी प्रफुल्लित हूं।मेरा प्रयास रहेगा कि भविष्य में और अधिक मेहनत करूं और इंटरनेशनल स्तर पर पदक जीत कर देश व समाज का नाम रोशन कर सकूं। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इस अवसर पर सचिव संदीप सैनी, अजय सैनी, उमेश नामदेव, पवन राडा व् शीतला माता ट्रस्ट के प्रधान मुकेश (मोनू) मुकेश सैनी एडवोकेट, रामअवतार सैनी, देवेंदर सैनी, कुलदीप, रवि जमालपुरीया व रोबिन चौहान, आशिमा, गर्विता, काव्या आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top