HimachalPradesh

आदि ब्रदी सड़क निर्माण का रास्ता साफ, आपस में जुड़ेंगे हिमाचल-हरियाणा

नाहन, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल सहित सिरमौर जिला के लिए एक अच्छी खबर है। अब आदि बद्री पहुंचने के लिए पड़ोसी राज्य हरियाणा से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। जल्द ही सिरमौर जिला से ही सरस्वती नदी के उद्गम स्थल तक पहुंचा जा सकेगा। इसके लिए सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है, क्योंकि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल चुकी है।

जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू होगा जिससे हिमाचल और हरियाणा आपस में सड़क सुविधा से जुड़ जाएंगे। वर्तमान में लोगों को हरियाणा के जिला यमुनानगर से होकर आदि बद्री तक जाना पड़ता है। जिला मुख्यालय नाहन से कालाअम्ब-सढ़ौरा होते हुए इस धार्मिक स्थल के लिए लगभग 70 किलोमीटर और कोलर से हरियाणा होकर जाने पर करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। लेकिन हिमाचल की सीमा में बनने वाली इस सड़क के बाद यह दूरी 50 प्रतिशत से अधिक कम हो जाएगी।

इसके अलावा आदि बद्री में सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के मकसद से डैम का निर्माण भी प्रस्तावित है। इसलिए सड़क सुविधा मिलने के बाद हिमाचल के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

लोक निर्माण विभाग नाहन मंडल के एक्सियन आलोक जुनवेजा ने बताया कि भेड़ों से आदि बद्री के लिए हिमाचल की सीमा में 5 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसकी प्रिंसिपल अप्रूवल मिल चुकी है और वन विभाग को करीब 60 लाख की राशि जमा करवाई जा चुकी है। सड़क निर्माण के लिए लगभग 16 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है। प्रस्तावित डैम के लिए यह सड़क पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। जल्द ही टेंडर लगाकर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top