गुप्तकाशी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा तथा किसान आदि पेंशन का लाभ ले रहे समस्त पेंशनरों को उनके खाते में आधार सीडिंग करना जरूरी है ताकि पेंशन का भुगतान सरलता एवं पारदर्शिता के साथ किया जा सके। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने यह जानकारी दी।
उन्हाेंने बताया कि जिनको नॉन सीबीएस खातों के माध्यम से पेंशन का भुगतान हो रहा है, ऐसे पेंशनरों काे सीबीएस खाता कार्यालय को उपलब्ध कराने काे कहा है।जिन लाभार्थियों के आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर प्राप्त नहीं हैं, उन्हें जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में यथाशीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है ताकि सम्बंधित को पारदर्शिता के साथ पेंशन उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जा सके।
(Udaipur Kiran) / बिपिन / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह