रायपुर, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रायपुर के आजाद नगर चौक थाना क्षेत्र के नगर निगम कॉलोनी में मंगलवार काे दिनदहाड़े आपसी विवाद में एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले के बाद उसे गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित शुभम साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
आजाद नगर पुलिस पुलिस ने बताया कि मृतक गोपी निषाद उर्फ मंगल आज सुबह से शराब और गोली के नशे में धुत्त था। मंगलम भवन के सामने आरोपित शुभम साहू और गोपी निषाद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान शुभम साहू ने गोपी निषाद के शरीर पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले के बाद उसे गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना के बाद साइबर पुलिस की मदद से पुलिस ने आरोपित शुभम साहू को मेकाहारा के पास से गिरफ्तार कर लिया है।आरोपित शुभम साहू पहले भी हत्या का प्रयास, मारपीट और चोरी जैसे अपराधों में जेल जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
