Uttrakhand

चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 10 फरवरी (Udaipur Kiran) । युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली ज्वालापुर के मोहल्ला कोटरावान निवासी तुषार पुत्र अशोक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर अपने भाई पर चाकू से वार कर जानलेवा हमला करने के संबंध में नामजद आरोपित सुहैल उर्फ धन्नी पुत्र महमूद खान निवासी पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। मामूली विवाद के चलते आरोपित ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया था।

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपित सुहैल उर्फ धन्नी उम्र 19 बर्ष निवासी पीठ बाजार निकट सीएमआई हॉस्पिटल ज्वालापुर को लाल पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमें में धारा 351(1)352 बीएनएस की बढ़ोतरी की है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top