Madhya Pradesh

बुरहानपुर :बहन की सगाई के लिए आ रहे रिश्तेदारों को लेने जा रहा युवक की कार पलटी, गंभीर रूप से घायल  

बहन की सगाई के लिए आ रहे रिश्तेदारों को लेने जा रहा युवक की कार पलटी

बुरहानपुर, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के नेपानगर में शनिवार सुबह एक कार अनियंत्रित हाेकर पलट गई। हादसे में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय युवक बहन की सगाई में शामिल होने महाराष्ट्र से आ रहे रिश्तेदारों को रेलवे स्टेशन पर पिकअप करने जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, ग्राम डाभियाखेड़ा निवासी मुकुल पिता उमेश बराड़े (22) अपनी बड़ी बहन की सगाई रविवार काे है। सगाई में शामिल हाेने के लिए जलगांव से रिश्तेदार सुबह ट्रेन से नेपानगर आ रहे थे। उन्हें लेने ही मुकुल अपनी कार क्रमांक एमपी 09 सीके 8999 से सुबह 6 बजे नेपानगर रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकला था। इस दौरान डाभियाखेड़ा पलासुर के बीच एक टर्निंग पर कार बेकाबू होकर पलट गई और केले के खेत में जा घुसी। हादसे में मुकुल गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और निजी वाहन से मुकुल को तुरंत बुरहानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top