Haryana

गुरुग्राम: खेत में गए युवक की गाेली मारकर हत्या

गुरुग्राम , 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । खेत में गए एक युवक की गाेली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आराेपी माैके से फरार हाे गए। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस माैके पर पहुंची। हमलावराें ने करीब आधा दर्जन गाेलियां चलाई।

जानकारी के अनुसार साेमवार काेे फरूखनगर कस्बे में हमलावरों ने युवक पर गाेलियां दाग दी। इस गाेलीकांड में युवक की माैके पर ही माैत हाे गई। हमलावरों ने उसे ताबड़तोड़ 6 से 7 गोलियां मारी गई है। यह घटना शाम करीब 4 बजे की है। मौके पर फर्रुखनगर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। समाचार लिखने तक हमलावराें की पहचान नहीं हाे पाई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुग्राम स्थित माेर्चरी भिजवा दिया। माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं किसी भी तरह के तनाव न बनें, इसके लिए पुलिस तैनात कर दी गई है।थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि खेड़ा खुर्रमपुर में करीब 30 साल के रोहित पुत्र वेद प्रकाश पर अज्ञात हमलावरों ने वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के पीछे खेतों में गोली चला दी। उसे एम्बुलेंस में नागरिक अस्पताल फर्रुखनगर ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top