मुजफ्फरपुर, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बाघाखाल में देर रात आपसी विवाद में छुड़ाने गये युवक को चचेरे भाई ने चाकू से वारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।जख्मी हालत में उसे रामनगर निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति ठीक नहीं हो सकी और इलाज़ के दौरान उसकी मौत अस्पताल में आज हओ गयी।
मृतक के परिजन ने बताया कि आपस में मोहित कुमार सिंह अपने बच्चो एवं परिवार को मारपीट कर रहा था। बीच बचाव करने गये चचेरे भाई अभिषेक कुमार सिंह को मोहित कुमार ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। चाकू पेट में कई बार मारा गया है।
गायघाट थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आपसी विवाद में युवक मारपीट कर रहा था, जिसमें छुड़ाने के लिए गये अभिषेक कुमार सिंह को उसके चचेरे भाई ने चाकू से वारकर हत्या कर दी हैं। शव का पोस्टमार्टम एसकेएमसीएच में कराया जा रहा है। आवेदन मिलने पर विभिन्न विंदुओ पर जांच शुरू कर दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / मनोज कुमार
