Maharashtra

मंत्री पंकजा मुंडे को अश्लील संदेश भेजने वाला युवक पुणे से गिरफ्तार

मुंबई, 2 मई (Udaipur Kiran) । मंत्री पंकजा मुंडे को लगातार अश्लील संदेश भेजने और फोन कॉल कर परेशान करने के आरोप में एक युवक को महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने गुरुवार की रात पुणे के भोसरी इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आराेपित काे आज

स्थानीय काेर्ट में पेश कर दाे दिन की कस्टडी में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर अश्लील मैसेज भेजने के मकसद का पता लगाने की काेशिश करेगी।

बीड़ जिले के परली निवासी अमोल काले (25) पिछले कई दिनों से भाजपा नेता और मंत्री पंकजा मुंडे को अश्लील कॉल और संदेश भेज रहा था। इस मामले में भाजपा के महाराष्ट्र कार्यालय के सोशल मीडिया समन्वयक निखिल भामरे (26) ने मुंबई के नरीमन प्वाइंट थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। भामरे की शिकायत के बाद साइबर पुलिस ने मामले की जांच की ताे पता चला कि इसकी जड़ें पुणे में थीं। इसके बाद साइबर पुलिस ने आरोपित अमोल काले को पुणे के भोसरी इलाके से गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार काले ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने काले को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस कृत्य के पीछे काले का मकसद व्यक्तिगत गुस्सा था या कोई अन्य कारण था। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपित के इरादों तथा इसमें किसी और के शामिल होने की भी जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top