
सोनभद्र, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार काे एक आराेपित काे गिरफ्तार किया है। उस पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, उसका विडियाे बनाकर प्रसारित करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस से शिकायत की थी।
पुलिस अधिक्षक अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने 31 जनवरी को थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम सुकृत निवासी दीपक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाएं। उसका वीडियाे भी बनाया था। जब वह गर्भवती हो गई ताे उसका गर्भपात कराया। कुछ समय बीतने पर जब उसने शादी का दबाव बनाया ताे युवक ने उसका वीडियाे वायरल कर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश में टीम को लगाया। शनिवार को सुचना मिली की आरोपित दीपक मुअज्जमपुर तिराहा कस्बा सुकृत के पास किसी काम से आया हुआ है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आराेपित काे गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी
