CRIME

खेत पर गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हमीरपुर, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राठ कोतवाली क्षेत्र के टोला गांव के जीतेंद्र (32) की बुधवार काे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जीतेंद्र अपने खेत पर गए थे। सुबह 9:30 बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन तुरंत उन्हें राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि खेत में किसी विषैले कीड़े ने काट लिया था। जितेंद्र अपने पिता की 30 बीघा जमीन पर खेती करते थे। वे पशुपालन में भी मदद करते थे। उनकी शादी 20 मई को गहरौली गांव की एक युवती से होनी थी। वे अपने पीछे मां सुमितरानी, बड़े भाई बृजेंद्र, महेंद्र और जयहिंद समेत परिवार के अन्य सदस्यों को छोड़ गए हैं। राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top