Madhya Pradesh

कोर्ट मैरिज करने आए एक युवक की हिंदू संगठन के लोगों ने की पिटाई, लव जिहाद का आरोप  

कोर्ट मैरिज करने आए एक युवक की हिंदू संगठन के लोगों ने की पिटाई

भोपाल, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल जिला अदालत परिसर में शुक्रवार को लव जिहाद के आरोप में एक युवक के साथ हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवक एक हिंदू युवती काे अपने साथ लेकर दूसरे शहर से कोर्ट मैरिज करने भोपाल आए थे। इस बात की जानकारी हिंदूवादी संगठन के लोगों को हुई तो अदालत परिसर में बेरहमी से युवक को धुना गया। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को मेडिकल के लिए ले गई। इधर, संस्कृति बचाओ मंच और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया। एमपी नगर थाने पहुंचकर उसकी शिकायत भी की है।

बताया जा रहा है कि नरसिंहपुर निवासी युवक शहजाद अहमद पिपरिया की रहने वाली हिंदू लड़की से कोर्ट मैरिज करने भोपाल कोर्ट आया था। इस बात की जानकारी जब हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों को हुई तो वे उस स्थान पर जा पहुंचे, जहां यह युवक शादी की वैधानिक कार्रवाई पूरी करने में जुटा था। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने आरोप लगाया कि नरसिंहपुर के रहने वाला शहजाद पिपरिया की एक हिन्दू लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर भोपाल ले आया था। वह कोर्ट में शादी करने वाला था तभी वकीलों से जानकारी मिलने पर हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। हिन्दू संगठनों ने पुलिस से मांग की है कि शहजाद अहमद पर रेप और लव जिहाद की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए। पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में ले लिया है। युवक के साथ मारपीट के वीडियो के बारे में चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि हिन्दू लड़कियों के साथ बढ़ती हुई इन घटनाओं के कारण आक्रोशित लोगों ने आरोपी के साथ मारपीट की थी।

इधर एमपी नगर थाना टीआई जय हिंद शर्मा ने बताया कि युवती के माता-पिता को बुलाया गया है, उनके आने के बाद ही युवती के सहमति या असहमति संबंधी बयान दर्ज किए जाएंगे। आरोपी के साथ मारपीट के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अब तक इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है और न ही पुलिस के पास ऐसा कोई वीडियो पहुंचा है। मामले की जांच की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top