Uttar Pradesh

दौड़ते हुए रीवा घाट पर आए युवक ने गंगा में लगाई छलांग, मौत

वाराणसी, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । रीवाघाट पर एक युवक तेज गति से दौड़ते हुए आया और उसी स्पीड से गंगा में आत्महत्या की नीयत से छलांग लगा दी। रविवार को भेलूपुर पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से गंगा से युवक का शव बाहर निकलवाया। मृत युवक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

क्षेत्रीय लोगों के अनुसार शनिवार की देर रात सर्द मौसम में पुराने अस्सीघाट की तरफ से रीवाघाट पर लगभग 25 वर्षीय एक युवक तेज गति से दौड़ते हुए पहुंचा और घाट के उपरी सीढ़ी से ही गंगा में छलांग लगा दी। यह देख रात में घाट पर मौजूद एक दुकानदार ने उसे बचाने की कोशिश की। उसे सफलता नही मिली। देर रात ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस भी घाट पर पहुंच गई। रात के चलते युवक की गंगा में तलाश नहीं हो पाई। सुबह पुलिस टीम ने युवक के शव को गंगा से निकलवाया। भेलूपुर पुलिस मृत युवक के पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। युवक काले रंग की जैकेट और नीले रंग की जींस पहना था। सोशल मीडिया के जरिए भी शिनाख्त की कोशिश हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top