CRIME

जमीन के विवाद काे लेकर हुई थी युवक की हत्या , चार गिरफ्तार

घटना का खुलासा करते  पुलिस अधिकारी,

लखनऊ, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । काकोरी इलाके में 19 फरवरी को युवक अंकित लोधी की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जमीन के विवाद को लेकर इन लोगों ने युवक की हत्या की थी।

डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अंकित लोधी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में युवक के जीजा रामू ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस बदमाशों की तलाश में थी। तभी एक सूचना पर पुलिस ने बडागांव अंडर पास के पास से चार युवक लखनऊ के काकोरी निवासी सुमित कनौजिया, सरवन, अंशू यादव और रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि अभियुक्तों द्वारा पूर्व में जमीन खरीदने के विवाद के कारण चल रहे मनमुटाव को लेकर अंकित लोधी की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारोपितों के पास से दो वाहन भी जब्त किए हैं। अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top