CRIME

उदयपुर में दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या

उदयपुर हतया ्

उदयपुर, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । उदयपुर में दिन-दहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मर्डर के बाद पति-पत्नी के भागने का वीडियो भी सामने आया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि भागते समय युवक के हाथ खून से सने थे।

हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि जिस युवक की हत्या हुई वह डूंगरपुर निवासी जितेंद्र मीणा (30) है। सीसीटीवी में दिख रहा हमलावर नरसी और डिंपल (25) दोनों पति-पत्नी है। ये भी डूंगरपुर के रहने वाले हैं। डिंपल और जितेंद्र पानेरियां की मादड़ी में लिव इन में किराए से कमरा लेकर रहते थे। दोनों 5 महीने से यहां रह रहे थे। वारदात के दौरान मकान मालिक खेत पर गए हुए थे। प्रारंभिक जांच में लव-अफेयर का मामला सामने आया है। घटना के बाद हत्यारा युवक गली में भागते हुए जा रहा था। इसी दौरान लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।

जितेंद्र उदयपुर शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में कंपाउंडर था। लड़की भी प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स है। वारदात के दौरान जितेंद्र और डिंपल साथ में ही थे। इस दौरान नरसी कमरे में घुसा और जितेंद्र की पीठ पर चाकू से चार से पांच बार वार किए। हमले में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। तीन मिनट में ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। जितेंद्र के शव को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। जितेंद्र को क्यों मारा, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top