CRIME

बरसाने से लौटे युवक ने लगाई फांसी, मौत

बरसाने से लौटे युवक ने लगाई फांसी, मौत

हमीरपुर, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । मौदहा कस्बे में एक युवक ने अज्ञात कारणों अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार को,कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

कस्बे के मराठीपुरा निवासी करन गोस्वामी (23) पुत्र पप्पू गोस्वामी ने अपने घर के ऊपर वाले कमरे के टीन सेड में लगे बांस में साल का फंदा अपने गले में डाल आत्महत्या कर ली। सुबह घटना की जानकारी होते ही उसके परजनों में कोहराम मच गया। घटना के समय मृतक की छोटी बहन पड़ोस में अपने चाचा के यहां लेटी थी जबकि उसकी विक्षिप्त माँ नीचे लेटी हुई थी। घटना की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था। इसके दो बहनों की शादी हो चुकी है। कई साल पहले इसका पिता घर छोड़कर चला गया था। वर्तमान समय में वह बरसाना में रहकर माला व फूलों की दुकान करता था। गुरुवार को ही वह बरसाना से मौदहा लौटा था उसकी मौत से उसकी छोटी बहन और मां का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं इस घटना से मोहल्ले में शोक का माहौल है। कोतवाल उमेश सिंह ने शनिवार को शाम बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया कि आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं है। जांच कराई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top