चंडीगढ़, 9 फरवरी (Udaipur Kiran) । अमेरिका से डिपोर्ट होकर हरियाणा आए एक युवक ने कुरुक्षेत्र में एजेंट के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया है। अमेरिका से अवैध भारतीयों के केस में यह पहली एफआईआर है।
कुरुक्षेत्र जिले के गांव जोगना खेड़ा के रहने वाले विकास ने आरोपी एजेंट अमित पंजेटा के खिलाफ एसपी से शिकायत की है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपी एजेंट अमित ने उसे मई 2024 में 40 लाख रुपये में अमेरिका भेजने की बात कही थी। 28 जुलाई को आरोपी एजेंट ने उसे 10 लाख रुपये लेकर लाडवा बुलाया था। आरोपी ने रुपये लेकर कहा कि वह अपने साथ 2 हजार डॉलर और 500 यूरो लेकर जाए, क्योंकि पहले उसका यूरोप का वीजा लगेगा।
29 जुलाई को आरोपी ने उसे चेक रिपब्लिक और अगले दिन स्पेन मैड्रिड भेज दिया। आरोपी ने उससे करीब 67 हजार रुपये लेकर 15 अगस्त को मेक्सिको की बजाय ब्राजील भेज दिया। यहां 22 अगस्त तक एयरपोर्ट पर कैंप में रहना पड़ा और बीमार हो गया। उसने आरोपी को फोन किया तो आरोपी ने उसे होटल जाने को कह दिया।
शिकायतकर्ता विकास ने बताया कि आरोपी ने उसे फोन करके बताया कि उसकी मेक्सिको तक जाने के लिए फ्लाइट नहीं हो रही है। वह जंगल के रास्ते मेक्सिको से 15 जनवरी को तेजवाना बॉर्डर पार करके अमेरिका में घुस गया। यहां उसे पुलिस ने पकड़ कर कैंप में डाल दिया। 18-19 दिन कैंप में रहने के बाद 2 फरवरी की रात को उसे कैंप से निकाल कर भारत वापस भेज दिया। वापस आकर उसने आरोपी अमित को फोन किया तो उसने उसे पहचानने से मना कर दिया।
कुरुक्षेत्र यूनिवसिर्टी थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी एजेंट अमित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
