CRIME

नीम के पेड़ से फांसी का फंदा लगा युवक ने दी जान

प्रतिकात्मक फोटो

– पहचान में जुटी पुलिस

मीरजापुर, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के बेलगवा मजरा में शनिवार शाम करीब पांच बजे एक युवक ने नीम के पेड़ पर मफलर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राहगीरों ने पेड़ से लटकते शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।

युवक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। उसने टी-शर्ट और जींस पैंट पहना हुआ था। इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन कोई युवक की पहचान नहीं कर सका।

थानाध्यक्ष हलिया बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक ने करीब दस फीट ऊंचाई पर नीम के पेड़ की डाल से मफलर के सहारे फांसी लगाई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अहुगी कला, राजपुर, वीरपुर, सोनगढ़ा, सिकटा समेत आसपास के गांवों में मृतक की पहचान के लिए सूचना भिजवाई है।

फिलहाल शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि यह आत्महत्या है या कोई और कारण।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top