CRIME

यमुनानगर: ससुरालयों से तंग युवक ने लगाई फांसी

पुलिस परिजन की शिकायत पर कार्रवाई करती हुई

यमुनानगर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । पत्नी व ससुराल पक्ष से पीड़ित युवक ने तंग आकर पंखे से फांसी लेकर अपनी जीवन लाल समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। परिजन के बयान के आधार पर पत्नी, सास सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान पंतजीत सिंह (26) निवासी एकता विहार के रूप में हुई।

मृतक ने मरने से पहले वीडियो बनाकर सुसराल पक्ष पर गंभीर आरोप भी लगाए। मृतक के भाई हरमनप्रीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि उसके छोटे भाई की शादी दो वर्ष पहले एकता विहार निवासी नरेंद्र कौर से हुई थी। उसकी पत्नी व ससुराल पक्ष के लोग उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और पैसे की मांग करते थे और अक्सर दहेज के केस में फंसाने की बात किया करते थे।

नरेंद्र कौर ने उसके भाई के खिलाफ पहले भी महिला सेल में शिकायत की थी और खर्चे की मांग कर रही थी। कल रात उसके भाई ने बताया कि मंगलवार को नरेंद्र कौर कोर्ट में जाएगी। इसके चलते देर रात को जब सभी खाना खाकर सो गए तो उसने कमरे में पंखे से फांसी ले ली। जब आज सुबह दरवाजा खुलवाया तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजे को तोड़ा गया और पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया।

फरकपुर थाना प्रभारी जनकराज ने बताया कि आज सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब युवक का शव पंखे से कमरे में लटका मिला। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने परिजन के बयान के आधार पर पत्नी नरेंद्र कौर व सास सुमनप्रीत कौर सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top