
हरिद्वार, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ रील बनाने और अपराध को बढ़ावा देने के आराेप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान मंजीत सिंह पुत्र गुलजार सिंह, निवासी ग्राम आइकी, थाना पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। मंजीत अपने दोस्तों पर रोब जमाने के लिए तमंचे के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था, लेकिन अब वह सलाखों के पीछे पहुंच चुका है।
थाना पथरी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि 28 मार्च की रात सुभाषगढ़ मार्ग रेलवे फाटक के पास पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार चालक मंजीत सिंह के पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ दिखावा पड़ा महंगा
पुलिस पूछताछ में मंजीत ने स्वीकार किया कि वह सोशल मीडिया पर हरिद्वार के कई युवकों से जुड़ा था और उन पर रोब जमाने के लिए अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते अब उसका यह शौक उसे जेल की सलाखों के पीछे ले गया है।
थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मनोज नौटियाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपराध को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
