Madhya Pradesh

गुना: आरोन इलाके में एक झोपड़ी में अज्ञात कारणाें से लगी आग, बुझाने के दाैरान झुलसा युवक 

गुना, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के आरोन इलाके में शनिवार सुबह एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। झाेपड़ी से आग की पलटे निकलती देख आस पास के लाेग भयभीत हाे गये। लाेगाें ने तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया । इस दाैरान एक युवक झुलस गया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। घायल व्यक्ति काे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार आरोन कस्बे के पठार मोहल्ले में उधम सहरिया अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर के एक हिस्से में झोपडी बनी हुई है। इसमें कुछ सामान रखा रहता है। शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास अचानक झोपडी से आग की लपटें उठने लगीं। लपटें उठती देख उधम सहरिया सामान बचाने अंदर घुसे, तो वे भी झुलस गए। आग देख घर के बाकी सदस्य भी आ गए और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग पर काबू नहीं पाने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। एसडीएम सहित पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हादसे में झोपड़ी पूरी तरह जल गई, उसमें रखा सामान भी जलकर खाक हो गया। हादसे में झुलसे उधम सहरिया को इलाज के लिए आरोन अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top