Uttar Pradesh

शौच के लिए जा रहे युवक को पिकअप ने मारी टक्कर, एक की मौत

शौच के लिए जा रहे युवक को पिकअप ने मारा टक्कर एक की मौत एक घायल

जौनपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में पिकअप वाहन की टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। बुधवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में उसके साथ जा रहा युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बरेली जिले के भमौरा थाना क्षेत्र निवासी अनिल कुमार (32) पुत्र मोहन लाल बड़ागांव में किराए के मकान में रहता था। वह ठेले पर मिठाई बेचता था। शिवशंकर बिंद (22) पुत्र राम सिजोर निवासी खमपुर (सरपतहां) भी वहीं रहता था और मोटर मैकेनिक का काम करता था।

दोनों बुधवार सुबह शौच के लिए पैदल जा रहे थे। यूनियन बैंक के पास पीछे से आए तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। शिवशंकर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top