सिरसा, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । गुरुद्वारा चिल्ला साहिब के पास बीती रात एक युवक की मकान की छत से गिरकर मौत हो गई। सुबह घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। युवक रात को अपने दोस्त के घर रूका हुआ था।
सोमवार को शहर थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। पुलिस इस मामले में बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार पंजाब के गुरदासपुर क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय युवक सिरसा की एक पैथोलॉजी लैब में कार्यरत था। वह हुडा क्षेत्र में किराये का कमरा लकेर रहता था। रविवार रात काे वह अपने दोस्त सुनील के पास उसके घर रूका हुआ था। बताया जा रहा है कि वह सुनील के घर छत पर खिडकी के पास सोया हुआ था। अचानक वह नीचे गिर गया। सोमवार तडक़े करीब चार बजे पड़ोस के लोग उठे तो उन्होंने नीचे एक युवक को गिरा देखा। इसके बाद पड़ोसियों ने सुनील के घर का गेट खटखटाया। सुनील बाहर आया और नीचे गिरे अपने दोस्त को संभाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी सत्यवान मौके पर पहुंचे और सुनील से घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar
