Madhya Pradesh

मुरैना: हाईटेंशन लाइन से युवक को लगा करंट, मौत

सड़क पर शव रखकर जाम लगाए ग्रामीण

-आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे 44 को किया एक घंटे बंद

मुरैना, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । खेत से घास लेकर आ रहे युवक की पोटली हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। जिससे युवक को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों द्वारा जब तक लाइट बंद कराई जाती तब तक युवक की माैत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक युवक के शव को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर रखकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना सरायछौला पुलिस एवं बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों की मांग के अनुसार बिजली अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिये जाने के पश्चात ही आवागमन को सुचारू किया गया। लगभग एक घंटे तक आवागमन अवरुद्ध होने के कारण भारी भार वाहनों की मुरैना से धौलपुर तक लाइन लग गईं। शव के हाइवे से हटते ही सरायछौला पुलिस द्वारा आवागमन को सुचारू कराये जाने का प्रयास दोपहर बाद तक किया जा रहा था।

दरअसल जिले के सरायछौला थाना क्षेत्रान्तर्गत हेतमपुर गांव निवासी करतार उर्फ कल्लू मंगलवार की सुबह पशुओं के लिये चारा लेने खेतों पर गया था। वापसी के दौरान चारे की पोटली उसके सिर पर थी। नीचे लटक रही हाईटेंशन लाइन से चारे की पोटली टकरा गई। ग्रामीणों द्वारा हाईटेंशन लाइन को ऊपर किये जाने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। करंट की चपेट में आये करतार उर्फ कल्लू की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये। उन्होंने जाम के दौरान बिजली अधिकारियों से हाईटेंशन लाइन को ऊपर किये जाने की मांग रखी। पुलिस व बिजली अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण कर ग्रामीणों को हाईटेंशन लाइन ऊपर किये जाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top