गुना, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के कैंट थानांतर्गत नानाखेड़ी पुलिया के पास बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यहां एक तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मर्ग कायमी के बाद मामले को विवेचना में ले लिया है।
जानकारी अनुसार अमन पुत्र हरिसिंह जाट बुधवार सुबह करीब पांच बजे अपनी कार से म्याना तरफ से लौट रहा था। इसी दौरान नानाखेड़ी इलाके में पुलिया पर उसकी तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में अमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि घटना बुधवार सुबह तकरीबन पांच बजे की है। ज्ञात हो कि जिस जगह घटना हुई, वहीं सामने ही युवक का घर है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और कार में फंसे युवक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार दोपहर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। इस घटना के बाद से व्यापारी के घर में मातम का माहौल है। नानाखेड़ी क्षेत्र में हुए हादसे की सूचना सार्वजनिक होने पर नगरपालिका अध्यक्ष, शहर के कई समाजसेवी भी सुबह के समय ही जिला अस्पताल पहुंच गए और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। बताया जा रहा है कि अमन जाट शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखता है। अमन का हार्डवेयर और बिल्डिंग सप्लाई करने का कारोबार है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे