
फिरोजाबाद, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । टूंडला- फिरोजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक फार्म हाउस के समीप रविवार को बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई।वह वैष्णो देवी धाम माता के दर्शन को गया था।
थाना पचोखरा के गांव मोती गढी निवासी पिता राजवीर सिंह ने बताया उनका पुत्र तेजवीर (20) और अभिषेक पैदल उसायनी स्थिति मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए थे। मंदिर में दर्शन कर दोनों लोग घर लौट रहे थे। दोनों थाना टूंडला के बाघई स्थित जेबी फार्म हाउस के समीप पहुंचे ही थे, तभी एक अनियंत्रित बाइक सवार ने तेजवीर को टक्कर मार दी। जिसके फल स्वरुप वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इधर सूचना मिलते ही सरकारी एंबुलेंस पहुंची और वहां से उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया और शव को अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है। इधर तेजवीर के साथी अभिषेक ने घर जाकर घटना से अवगत कराया तब हम लोग जिला अस्पताल आये और शव की शिनाख्त अपने पुत्र तेजवीर के रूप में की है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
