RAJASTHAN

बाइक अनियंत्रित होकर फिसली: हादसे में एक युवक की मौत

बाइक अनियंत्रित होकर फिसली: हादसे में एक युवक की मौत

जयपुर, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोडाला थाना इलाके में स्थित चार नंबर डिस्पेंसरी के सामने मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

एएसआई रघनंदन ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि ईएसआई के सामने दुर्घटना होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंची टीम और घायल को 108 की सहायता से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान बादल प्रकाश मिश्रा (42) पुत्र राम प्रकाश मिश्र निवासी सुमेल हाउस अजमेर रोड के रूप में हुई हैं। मृतक के परिवार में उसकी मां है उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि मृतक बादल प्रकाश हसनपुरा की तरफ जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन या बाइक स्लिप होने से उसकी बाइक सड़क पर गिर गई। हादसे में बादल प्रकाश के सिर और अन्य जगहों पर चोट लगी। खून अधिक बहने से बादल की मौत हो गई। परिवार में मृतक की केवल मां रहती हैं जो कि एक रिटायर्ड नर्स हैं कुछ माह पहले ही मृतक के पिता और बहन की भी मौत हो चुकी है। मृतक के परिवार में अब केवल बुजुर्ग मां रह गई हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top