कामरूप (असम), 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । कमरूप (ग्रामीण) जिले के रंगिया इलाके में हुई सड़क हादसे में बाइक पर सवार एक युवक मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आज तड़के के सुबह तरनी से रास महोत्सव देखकर बाइक से लौट रहे दो युवक विकास शील और नयन शील का भाटकुची इलाके में राष्ट्र राजमार्ग 27 पर बाइक अनियंत्रित होकर बाइक पुल के रेलिंग से जा टकराई। जिसकी वजह से बाइक के पीछे बैठा विकास.शील राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर गया। पीछे से आ रहा एक वाहन उसके सर पर चढ़ गया जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मृत युवक जयंतीपुर के बरहमपुर का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रंगिया पुलिस ने मृत युवक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एन्ड अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी