Uttrakhand

अंगीठी की गैस से दम घुटकर एक युवक की मौत, बड़ा भाई भी गंभीर

शव लाश

नैनीताल, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के रामगढ़ विकास खंड के झुतिया-सुनका ग्रामसभा में अंगीठी की गैस से दम घुटने से एक युवक की मौत हो गई। साथ ही उसका भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 33 वर्षीय जहीर अहमद व 35 वर्षीय रफीक अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी ज्वालापुर तहसील बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश गांव में पांच दिन पहले बढ़ई का काम करने आये थे। शुक्रवार रात ठंड बढ़ने पर वह कमरे में अंगीठी में आग जलाकर सो गए थे। सुबह दोनों के नहीं उठने पर अन्य साथियों ने उनका दरवाजा खटखटाया। लेकिन भीतर से कोई प्रत्युत्तर न मिलने पर ग्राम प्रधान सुरेश मेर व अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। बलपूर्वक दरवाजा खोलने पर छोटा भाई जहीर अहमद मृत अवस्था में मिला, जबकि बड़ा भाई रफीक बेसुध मिला। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्ला रामगढ़ पहुँचाया गया। वहां से उपचार के बाद उसे उच्च केंद्र हल्द्वानी संदर्भित कर दिया गया। भवाली के कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे का उपचार कराया जा रहा है। उनके परिवार को सूचना दे दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top