Uttrakhand

एटीएम कार्ड बदलकर पैसे चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार, साथी फरार, नौ एटीएम कार्ड बरामद

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले एक आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से अलग-अलग बैंक के 09 एटीएम कार्ड व नगदी बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइंस पुलिस को प्रविन्द्र पाल सौदाई पुत्र चन्द्रपाल सौदाई गोल भट्टा मिलाप नगर ने सूचना दी कि जब वह एटीएम से पैसे निकालने गए तो एक अन्य युवक ने उनके कार्ड का पिन नम्बर देख लिया है और एटीएम कार्ड छीनकर भागने का प्रयास किया। उस समय पीड़ित ने अपने साथियों की मदद से उसे पकड़ लिया था। वहीं उसका एक साथी मौके से फरार हो गया था। आरोपित को युवक ने पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित के पास अलग-अलग बैंकों के नौ एटीएम कार्ड व नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top