Haryana

झज्जर में दिवाली की रात छत से गिरकर युवक व करंट लगने से महिला की मौत

नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ के समग्र के बाहर बात सुनील प्रसाद की मृत्यु के मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते पुलिसकर्मी।

झज्जर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई। इन घटनाओं में एक युवक और एक महिला की मौत हो गई। इन हादसों के अलावा दो और घटनाओं में दो बच्चे आतिशबाजी की चपेट में आने से झुलस गए। बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर में छत पर बैठ मुंडेर पर मोमबत्ती लगाते वक्त नीचे गिरने से एक युवक मौत हो गई,जबकि देव नगर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। लाइनपार थाना पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर के बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिया है।

पुलिस ने इस संबंध में फिलहाल नियमानुसार कार्रवाई की है। मृतक की पहचान बिहार निवासी सुनील प्रसाद के रूप में हुई। सुनील प्रसाद परिवार सहित छोटूराम नगर में रहता था और औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कम्पनी में काम करता था। गुरुवार की रात सुनील प्रसाद पूजा पाठ के बाद छत पर मोमबत्ती लगा रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और नीचे जा गिरा। परिजनों ने उसे संभाला और उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर इसकी सूचना मिलते ही लाइनपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की। शव का पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिया। सुनील प्रसाद विवाहित था। सुनील प्रसाद की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

देव नगर में करंट लगने से एक महिला की भी मौत हो गई। हादसा बुधवार की शाम हुआ। पुलिस ने गुरुवार की सुबह महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है,जबकि झज्जर के मेन बाजार में 12 साल का बच्चा संदीप आतिशबाजी की चपेट में आ गया। निर्धारित लक्ष्य की दिशा में जाने के बजाय एक रॉकेट संदीप के पांव के बीच आ घुसा। जिससे उसके दोनों दोनों पांव हल्के झुलस गए परिवार जनों ने बालक को संभाला और मरहम लगवाई। बहादुरगढ़ के जटवारा मोहल्ला में एक युवक के सिर में आतिशबाजी से फूटे मटके का टुकडा आ लगा। जिससे युवक नरेश को चोट आई। उसने निकट के एक क्लीनिक में जाकर इलाज करवाया।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top