हरिद्वार, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर में मंगलवार को विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने विभिन्न विज्ञान विषयों पर 90 से अधिक मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का शुभारंभ डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह, भूपेंद्र सिंह और शीला ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रदर्शनी में विभिन्न वर्गों के छात्रों ने भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तरुण वर्ग में अदिति चौधरी (फिजिक्स), दिव्यांशु नौटियाल (फिजिक्स), भुवनेश वर्मा (केमिस्ट्री), शगुन वर्मा (बायोलॉजी) और यशोदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में हिमांशु शुक्ला और कीर्ति भटनागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।मुख्य अतिथि अरविंद शर्मा ने छात्रों को समय का सदुपयोग करने और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने कहा कि छात्र वैज्ञानिक बनकर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम में शिक्षक विपिन सिंह, सुमेंदर नागर, शीला देवी, डा. गीता, राजेश मैठाणी आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला