Haryana

यूपी से चुलकाना दर्शन करने आई महिला की चेन चोरी

पानीपत, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । पानीपत के समालखा स्थित चुलकाना धाम में दर्शन करने आई श्रद्धालु महिला के पर्स से सोने की चेन चोरी हो गई। महिला उत्तर प्रदेश से यहां परिवार संग आई थी। चोर ने मंदिर के गेट पर पहुंचते ही उसके पर्स से सोने की चेन चुरा ली। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में मोनू ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के जिला मुज्जफरनगर का रहने वाला है। 10 मार्च को वह अपनी मां सुदेशना देवी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ श्री श्याम बाबा चुलकाना धाम के दर्शन करने आया था। दोपहर करीब 2:35 बजे का समय था। जब वे मंदिर के गेट नंबर एक पर पहुंचे वहां भीड़ बहुत ज्यादा थी। भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने उसकी मां के पर्स से सोने की चेन चुरा ली। चेन का वजन 2 तोला बताया गया। हालांकि चोरी होने का अंदेशा मौके पर ही हो गया था। लेकिन भीड़ ज्यादा होने की वजह चोर दिखाई नहीं दिया और न पकड़ा जा सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top