
सवाईमाधोपुर, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के सुरवाल थाना क्षेत्र के जटवाड़ा कला गांव में अमरूद के बगीचे से घास लेने गई महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई।
सूरवाल थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि मृतका रामपति (60) पत्नी कैलाश मीणा है। वह दोपहर में अमरूद के बगीचे में घास लेने गई थी। इस दौरान अज्ञात लोगों ने उसकी दरांती से गला काटकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
इसके बाद परिजन बीच रास्ते से ही महिला के शव को लेकर जटवाड़ा गांव पहुंचे। मौके पर पहुंची सूरवाल थाना पुलिस ने काफी समझाइश के बाद महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। थानाधिकारी ने बताया कि महिला विधवा थी और उसने गहने भी पहने थे, लेकिन हत्या के दौरान महिला गहने पहने थी। ऐसे में लूट के इरादे से हत्या नहीं हुई है। महिला के तीन लड़के व तीन लड़कियां है। हत्या के बाद से अज्ञात लोग फरार हैं। इस संबंध में महिला के बच्चों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
