Madhya Pradesh

उमरिया: बाघ के हमले से महुआ बीनने गई महिला की मौत

बाघ के हमले से महुआ बीनने गई महिला की मौत

उमरिया, 2 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ और मानव द्वंद रुकने का नाम नही ले रहा है, लगातार बाघ के द्वारा ग्रामीणों पर हमला किये जाने से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं और उनका गुस्सा वन विभाग के प्रति है। ग्रामीण अनुज पटेल ने बताया कि मंगलवार रात में बाघ घर में घुस कर एक बैल का शिकार कर गया तो वहीं बुधवार सुबह करीब 9 बजे महिला जैसे ही घर से कुछ दूर महुहार में महुआ बीनने गई तभी एक बाघ ने हमला कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई।

पनपथा रेंजर रंजन सिंह परिहार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 9 बजे ग्राम कोठिया निवासी रानी सिंह पति प्रकाश सिंह (27) घर से महुआ बीनने के लिए कोर क्षेत्र में गई थी तभी बाघ ने कक्ष क्रमांक आर एफ 438 महुहार हार में महिला के ऊपर हमला कर दिया जिससे महिला की मौत हो गईं है, इंदवार पुलिस को भी सूचना दे दी गई है और हम भी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। वहीं यह भी बताए कि शासन के नियमानुसार मृतिका के परिजन को 8 लाख रुपये की राशि दी जाएगी, हालांकि मुख्यमंत्री ने 25 लाख रुपये देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक आदेश नही आया है इसलिये अभी 8 लाख रुपये ही दिए जाएंगे, वहीं पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा दिया है।

गौरतलब है कि लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है और यदि यही स्थिति बनी रही तो ग्रामीणों और पार्क प्रबंधन के बीच कहीं अप्रिय स्थिति न निर्मित हो जाय, आवश्यकता है सघन पेट्रोलिंग की ताकि वन्य जीवों के मूमेंट पर नजर रखी जा सके और ग्रामीणों को उस क्षेत्र में जाने से रोका जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Most Popular

To Top