RAJASTHAN

जन्मदिन की पार्टी में जाने को लेकर निकली महिला को तेज रफ्तार कार ने कुचला

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बस का इंतजार कर रही बुजुर्ग महिला को कुचला

जयपुर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जन्मदिन की पार्टी में जाने के लिए घर से निकली एक महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। मामले की जांच दुर्घटना थाना पश्चिम कर रही है।

जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार ने बताया कि हादसे में बिहार निवासी बबीता सिंह (48) पत्नी अनिल कुमार की मौत हो गई। वह परिवार के साथ बंधु नगर मुरलीपुरा में रहती थी। जाे शाम 6 बजे वह अपने पति अनिल के साथ एक बर्थ-डे पार्टी में जाने के लिए घर से निकली थी। सीकर रोड विश्वकर्मा में पति दुकान पर सामान लेने लगा। बीआर कॉरिडोर के पास बबीता अकेली रोड क्रॉस करने लगी। इसी दौरान ओवर स्पीड कार ने उसको टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार लेकर ड्राइवर फरार हो गया। गंभीर हालत में एम्बुलेंस से बबीता को तुरंत कांवटिया हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top