Delhi

गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रही महिला गिरफ्तार

ड्रग्स तस्करी में पकड़ी गई महिला आरोपित की फोटो

नई दिल्ली, 21 मई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रही महिला आरोपित सुशीला उर्फ नोनी (52) को जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। महिला के खिलाफ महेन्द्रा पार्क थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था। क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित महिला को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है।

डीसीपी के अनुसार 28 अक्टूबर 2024 को थाना महेन्द्रा पार्क के पास एक ऑटो से 5.172 किलो गांजा बरामद हुआ था। इस ऑटो में आरोपित रिंकू और सीमा सवार थे। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि यह गांजा सुशीला उर्फ नोनी द्वारा ही उपलब्ध कराया गया था। इसके बाद से ही वह फरार चल रही थी। जांच में पता चला है कि पकड़ी गई महिला आरोपित सुशीला उर्फ नोनी मूल रूप से उप्र के झांसी जिले के बाबीना की रहने वाली है और पिछले 30 वर्षों से शालीमार बाग में रह रही है। वह अनपढ़ है और उसके तीन बच्चे (दो बेटियां और एक बेटा) हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top