मुंबई, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री जयकुमार गोरे पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाने वाली महिला को सतारा पुलिस ने शुक्रवार को एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप के तहत गिरफ्तार किया है। महिला ने इस मामले को निपटाने के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन सौदा एक करोड़ रुपये में तय हुआ था। इस मामले की गहन छानबीन सातारा क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार मंत्री जयकुमार गोरे सातारा जिले के मान-खाटव निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। महिला ने कुछ दिनों पहले मंत्री जयकुमार गोरे के खिलाफ अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी। महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि वर्ष 2016 में भी जय कुमार गोरे इसी तरह उसे परेशान कर रहे थे। उस समय भी गोरे के विरुद्ध शिकायत की गई थी और उन्हें इस मामले में दस दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। इसके बाद गोरे ने महिला से माफी मांगी थी और फिर से इस तरह का अपराध न करने का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन अब मंत्री बनने के बाद गोरे उन्हें फिर से अश्लील मैसेज भेज रहे हैं। हालांकि महिला की इस शिकायत के बाद गोरे ने महिला के खिलाफ तीन करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया था।
इसी मामले में सातारा क्राइम ब्रांच पुलिस ने आज महिला को एक करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस महिला को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। महिला की गिरफ्तारी के बाद राकांपा एसपी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि सबसे पहले तो पता लगाया जाना चाहिए कि एक करोड़ रुपये कैश आए कहां से। फिर महिला के पास ऐसा क्या दस्तावेज है, जिससे गोरे को एक करोड़ रुपये देना पड़ा। सुले ने कहा कि पुलिस का सारा मामला फर्जी लग रहा है, लेकिन इसकी छानबीन कौन करेगा।
शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राऊत ने कहा कि इससे पहले एक पत्रकार को भी इसी तरह गिरफ्तार किया गया है। राज्य में पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है। जो भी सत्ताधारियों के खिलाफ बोलने की हिम्मत कर रहा है, उसे झूठे मामलों में फसाने का काम जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
