CRIME

यमुनानगर: ससुराल पक्ष से पीड़ित महिला ने ली फांसी, केस दर्ज

पोस्टमार्टम कराने पहुंचे महिला के परिजन

यमुनानगर, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । ससुराल पक्ष से पीड़ित महिला ने घर पर पंखे से फांसी लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया।

पुलिस ने परिजन के बयान के आधार पर पति, सास व ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। मृतका की पहचान रमनदीप कौर (35) निवासी पुराना हमीदा के रूप में हुई। मृतका के पिता सर्वजीत सिंह ने सोमवार को बताया कि वह और ससुराल पक्ष दोनों ही परिवार पंजाब के तरनतारन के निवासी हैं। उनकी बेटी की शादी 2016 में हुई थी। उसका एक सात साल का बेटा भी है। शादी के बाद से ही उनकी बेटी यमुनानगर के हमीदा में ससुराल पक्ष के एक मकान में रहती थी और उसका पति मर्चेंट नेवी में कार्यरत है और वह छुट्टियों में यहां रहता था। ससुराल पक्ष के लोग हमारी बेटी को यहां से तरनतारन ले जाने का दबाव डालते थे और परेशान करते थे। जिसके चलते इसने यह कदम उठा लिया।

हमीदा पुलिस चौकी के जांच अधिकारी नवतेज सिंह ने बताया कि रविवार रात को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और महिला के शव को पंखे से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया। जिसका आज पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने परिजन के बयान के आधार पर मृतक महिला के पति, सास व ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top