वाराणसी,18 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिवपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर खुर्द में शनिवार को सेना के बाउंड्री वॉल के पास बैठी महिला को बट फायरिंग (सैनिकों के अभ्यास) में गोली लग गई। घायल महिला को आनन—फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। गोली महिला के दाएं कंधे में लगी है। घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
कादीपुर खुर्द निवासी दिनेश भारद्वाज का घर छावनी क्षेत्र स्थित 39 जीटीसी के चाहरदिवारी अभ्यास रेंज के समीप है। पूर्वांह में दिनेश की पत्नी चांदनी (27) भारद्वाज धूप निकलने पर सेना के बाउंड्री वॉल के समीप बैठी थी। धूप सेंकने के दौरान सैनिकों के अभ्यास में चलाई गई गोली अचानक चांदनी के कंधे में लग गई। गोली लगते ही चांदनी चीख कर गिर पड़ी। आवास सुनकर परिजन और आसपास के लोग भी जुट गए। परिजनों ने चांदनी को आनन—फानन में अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में महिला की हालत स्थिर है। सूचना पाकर शिवपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस अफसरों ने मौके पर छानबीन और पूछताछ किया। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी