पलवल, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में शादी के पांच वर्ष बाद एक महिला घर से नकदी व जेवरात को लेकर फरार हाे गई। महिला सामान्य की तरह परिवार के साथ साेई थी। कैंप थाना पुलिस ने पति की शिकायत पर उसकी पत्नी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि कैंप थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी, कि उसकी शादी जिला मथुरा (यूपी) के एक गांव निवासी युवती से फरवरी-2019 में हुई थी। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी ठीक-ठाक रह रहे थे। 15 दिसंबर की रात दोनों एक ही कमरे में सोए हुए थे, रात्रि करीब डेढ़ बजे तक उसकी पत्नी घर में सोई हुई थी। सुबह जब करीब साढ़े छह बजे वह सो कर उठा, तो देखा कि उसकी पत्नी वहां नहीं थी। उसने दूसरे कमरे में देखा तो वहां अलमारी का सामान फैला हुआ पड़ा था। जिसमें से उसके 20 हजार रुपए नकद, सोने की अंगूठी, चांदी के पाजेब, चुटकी और वहां रखे कपड़े भी वहां नहीं मिले। आरोप है कि उसकी पत्नी उन्हें अपने साथ लेकर भागी है। उसकी पत्नी के पास एक मोबाइल फोन था, वह भी स्वीच ऑफ जा रहा है। उसने अपनी ससुराल फोन कर पता किया, तो पत्नी वहां भी नहीं पहुंची। पीड़ित ने 19 दिसंबर तक तलाश की, नहीं मिलने पर शिकायत दी।
वहीं कैंप थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह फ्लैट में रहती है, 10 दिसंबर को उसके पति सुबह घर से निकले थे और अब तक वापस नहीं आए। उन्होंने काफी तलाश किया, लेकिन कहीं नहीं मिले। उन्होंने काफी तलाश किया व उनके फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। कैंप थाना पुलिस ने दोनों मुकदमे दर्ज कर लापता हुई महिला व व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को तलाश कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग