Chhattisgarh

कोरबा में एल्यूमिनियम फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, एक महिला मजदूर की मौत, एक घायल

कोरबा में एल्यूमिनियम फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा: एक महिला मजदूर की मौत, दूसरी घायल

कोरबा, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । कोरबा के एक एल्यूमिनियम फैक्ट्री में आज गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक महिला मजदूर की मौत हो गई और एक घायल हो गई। घटना उस समय हुई जब फैक्ट्री में निर्माण कार्य चल रहा था और एक भारी कॉलम अचानक गिर पड़ा।

हादसे में एक महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। दूसरी महिला मजदूर को मामूली चोट लगी थी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। मृतक महिला की पहचान उर्मिला के रूप में हुई है। परिजनों ने कंपनी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मर्ग कायम कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। कोरबा सीएसपी भूषणा एक्का ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और अगर किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है, तो आगे निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top