Haryana

पानीपत के इसराना में चार माह की बच्ची को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई महिला

पानीपत, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव हड़ताडी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला अपनी चार महीने की दुधमुंही बच्ची को अकेला छोड़कर पड़ोसी युवक के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति ने थाना इसराना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों की तलाश शुरू कर दी है, परंतु अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

जानकारी के अनुसार मनजीत ने बताया कि वह रोहतक से मजदूरी के लिए अपनी पत्नी के साथ गांव हड़ताडी आया था। वह खेतों के पास बने क्वार्टर में किराए पर रहता था। उनके पड़ोस में बिहार के श्रीरामपुर का रहने वाला प्रदीप पासवान पिछले पांच साल से रह रहा था। मनजीत के अनुसार उसकी पत्नी और प्रदीप के बीच अच्छी बोलचाल थी। उसे कई बार शक हुआ, लेकिन उसने इस बात को नजरअंदाज कर दिया।

दो अप्रैल की रात को उसकी पत्नी चार महीने की दुधमुंही बच्ची को सोता छोड़कर रात में अचानक गायब हो गई। अगली सुबह जब पति ने देखा, तो पड़ोसी प्रदीप पासवान भी गायब था। मनजीत का आरोप है कि प्रदीप उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से ले गया है। काफी तलाश के बाद भी दोनों का कहीं पता नहीं चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना इसराना एसएचओ महिपाल ने बताया कि मनजीत की शिकायत पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top